दो टर्फ रेखा को लेकर मौसम का अलर्ट: बिहार के उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी भाग में होगी बारिश, पटना में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट - News Summed Up

दो टर्फ रेखा को लेकर मौसम का अलर्ट: बिहार के उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी भाग में होगी बारिश, पटना में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट


Hindi NewsLocalBiharRain In The North And South Western Part Of Bihar, Heavy Rain Alert At One Or Two Places In Patnaदो टर्फ रेखा को लेकर मौसम का अलर्ट: बिहार के उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी भाग में होगी बारिश, पटना में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्टपटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिहार में दो टर्फ रेखा एक्टिव है। एक उत्तर प्रदेश से असम और दूसरी उत्तर बिहार से ओडिशा तक है। इसके प्रभाव से उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी भाग में हल्की मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके अलावा बिहार के अन्य शेष भाग में हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकशीय बिजली काे लेकर भी चेतावनी दी है।ऐसे बन रही दो टर्फ रेखामौसम विभाग के मुताबिक समुद्र तल से 0.9 किमी पर एक ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश से बिहार गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक जा रही है। एक अन्य उत्तर दक्षिण टर्फ रेखा उत्तर पूर्व बिहार से आंतरिक ओडिशा तक 1.5 किलो मीटर एवं 3.1 किलो मीटर के बीच स्थित है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी एवं दक्षिण पश्चिमी भाग में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिहार के शेष भाग में हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकशीय बिजली की चेतावनी दी है।यहां बारिश का बन रहा आसारपश्चिमी चंपारण, सरवान, पूर्वी चपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान एक से अधिक स्थानों पर बारिश का है। इसी तरह कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में भी एक से अधिक स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपाण में तेज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है। सीतामढ़ी में भी तेज बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट है। मधुबनी, अररिया और किशनगंज में भी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट है।पटना में भारी बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने 4 जून को लेकर पटना में भी भारी बारिश का अलर्ट किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 जून को भारी से भअति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ गरज और आकाशीय बिजली की भी संभावना बनी रहेगी। ऐसा पटना के एक दो स्थानों पर होगा। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है।24 घंटे में सामान्य रहा मानसूनमौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून की स्थिति सामान्य बनी रही। राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। उत्तरी बिहार के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे में भारी वर्षा वाले क्षेत्र में प्रमुख है बीरपुर 18 CM , तैयबपुर 13 CM, भीमनगर और बगहा 11 CM, गोनहा और ठाकुरगंज में 10 CM वैरगनिया, गलगलिया और नरपतगंज में 8 CM बारिश रिकॉर्ड की गई है।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */