धर्मशाला से दिल्ली हवाई किराये पर शांता तल्ख - News Summed Up

धर्मशाला से दिल्ली हवाई किराये पर शांता तल्ख


पालमपुर, जेएनएन। धर्मशाला से दिल्ली हवाई मार्ग के किराये का मामला सांसद शांता कुमार ने केंद्र सरकार से उठाया है। सांसद ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर कहा है कि धर्मशाला से दिल्ली का किराया बहुत अधिक है। धर्मशाला-दिल्ली हवाई सेवा हिमाचल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बकौल शांता कुमार, दिल्ली-लखनऊ का किराया 2000 रुपये व दिल्ली-मुंबई का 4000 रुपये है, जबकि यहां 20 हजार की टिकट लेकर हवाई सफर करना पड़ता है।यही नहीं दिल्ली से अन्य स्थानों के लिए 2000 से 4000 तक का हवाई किराया है। उन्होंने कहा कि कई बार बड़ी अजीब स्थिति लगती है, जब एक ही सीट पर धर्मशाला से दिल्ली सफर करने वाला एक यात्री 4000 की टिकट लेकर सफर कर रहा होता है तो दूसरा 20 हजार की टिकट पर। टिकट पहले लो या बाद में इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। यह व्यवस्था बिलकुल तर्कसंगत नहीं है तथा किराया अत्यधिक है और इससे हिमाचल के पर्यटन को नुकसान हो रहा है।सांसद ने कहा कि इससे पहले जब अधिक किराये की चर्चा होती थी तो यह बताया जाता था कि धर्मशाला में जहाज में ईंधन भरवाने की सुविधा न होने से किराया अधिक है, परंतु अब तो यह सुविधा भी काफी लंबे समय से यहां शुरू हो गई है। उन्होंने पत्र में दोबारा मंत्री से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण विषय पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र उचित कार्रवाई करें।By Babita


Source: Dainik Jagran September 05, 2018 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */