बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते का सोमवार ‘धुरंधर’ के लिए पहला स्पीड ब्रेकर बना है. पर अब ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान कह रहे हैं कि सोमवार को ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 16–17 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसलिए मंडे कलेक्शन की तुलना शुक्रवार के कलेक्शन से की जाती है. इसने अपने बॉक्स ऑफिस रन के तीसरे सोमवार को 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. मंगलवार को ‘धुरंधर’ विक्की कौशल की फिल्म से ‘साल की सबसे बड़ी फिल्म’ का टाइटल छीन लेगी.
Source: NDTV December 23, 2025 11:16 UTC