Dainik Bhaskar Apr 29, 2019, 11:40 PM ISTऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं नतीजेपहले 30 अप्रैल को घोषित किए जाने थे, लेकिन 29 अप्रैल को ही जारी किए गए नतीजेएजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2019 का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में 24 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। पहले नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किए जाने थे, लेकिन इन्हें 29 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया। नतीजे जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं।टॉप स्कोरर्स में राजस्थान और तेलंगाना से 4-4 कैंडिडेट हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से 3-3 अभ्यर्थी हैं। आंध्र के 2 अभ्यर्थियों ने टॉपर्स में जगह बनाई है। इसके अलावा बाकी टॉपर्स दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड और पंजाब के हैं।दो बार हुई थी जेईई मेन्स परीक्षाइस साल जेईई मेन्स परीक्षा दो बार हुई। जेईई मेन्स-1 परीक्षा जनवरी में हुई थी। जिसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जेईई मेन्स-2 परीक्षा 7 से 12 अप्रैल को हुई थी। इसमें करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बीई और बीटेक कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाले पेपर-1 की परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी। आर्किटेक्चर के कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 7 अप्रैल को हुई थी।2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्यजेईई मेन्स 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य होंगे। जिन छात्रों की मेन्स-1 में बेहतर रैंक नहीं आई थी, वे छात्र अप्रैल में हुई मेन्स-2 में शामिल हुए थे। दोनों परीक्षाओं में से जो स्कोर बेहतर होगा, वही मान्य होगा।देश के 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई (एडवांस) एग्जाम होता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए पहले जेईई (मेन्स) पास करना होता है।ऐसे चेक करें रिजल्ट
Source: Dainik Bhaskar April 29, 2019 11:52 UTC