निया शर्मा ने फोड़ दिया सुदेश लहरी का दिया हुआ दिल! मजेदार है वीडियो लाफ्टर शेफ्स के सेट पर निया शर्मा ने अपने मस्तीभरे अंदाज से एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया। इस बार वजह बना सुदेश लहरी का दिया हुआ दिल, जिसे निया ने अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज में फोड़ दिया। सेट पर यह मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुदेश लहरी मजाकिया अंदाज में निया को दिल देते हैं, लेकिन निया शर्मा बिना किसी झिझक के उसे फोड़ देती हैं। निया का यह क्यूट और नटखट रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Source: Navbharat Times January 29, 2026 12:14 UTC