नीतीश या फिर BJP ने ही किया खेल! मुकेश सहनी किसके कहने पर गए यूपी? - News Summed Up

नीतीश या फिर BJP ने ही किया खेल! मुकेश सहनी किसके कहने पर गए यूपी?


सहनी के यूपी प्लान के पीछे कौन? एक जवाब तो यह मिल रहा है कि उसे यूपी भेजने के पीछे बीजेपी है। 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी ने यूपी की निषाद पार्टी को समाजवादी पार्टी से तोड़कर अपने पाले में कर लिया था। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. इधर जो संकेत मिल रहे हैं, उनसे तो ऐसा ही लगता है। रमन सिंह छत्तीसगढ़ के न केवल 15 साल मुख्यमंत्री रहे बल्कि 2018 में भी पार्टी ने उन्हीं के नेतृत्व विधानसभा का चुनाव लड़ा था। यह बात अलग है कि उस चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और बाजी कांग्रेस के हाथ लगी। इस हार के बावजूद रमन सिंह राज्य में अपने को बीजेपी का चेहरा मानकर ही चल रहे थे, मगर पिछले दिनों बीजेपी की राज्य प्रभारी डी. पूरंदेश्वरी ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि ‘अगले विधानसभा चुनाव में हम सिर्फ विकास के मुद्दों के साथ लोगों के पास जाएंगे। विकास ही हमारा चेहरा होगा। मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी चुनाव के बाद करेगी।’राज्य प्रभारी के इस बयान के बाद ही यह सवाल उछला कि क्या बीजेपी रमन सिंह से किनारा करना चाहती है? कहा जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कमलनाथ की शह पर यह सब हुआ हो क्योंकि वह खुद मध्य प्रदेश छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में जाने के इच्छुक नहीं हैं। उनकी इच्छा है कि अगले चुनाव में एक बार फिर वह अपनी किस्मत आजमाएं। मध्य प्रदेश में उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी जिस तरह से गई, उससे वह अब तक आहत हैं और दोबारा मुख्यमंत्री बनकर ही अपने जख्मों को भरना चाहते हैं। वह एमपी में ही रहने की अपनी इच्छा दर्शा भी चुके हैं, लेकिन मजबूरी यह है कि आलाकमान को ना नहीं बोल सकते। उसका फैसला उन्हें स्वीकार करना ही पड़ेगा।


Source: Navbharat Times July 27, 2021 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */