न्यूजीलैंड दौरे के लिए मिताली राज भारतीय महिला वनडे व हरमनप्रीत टी-20 टीम की कप्तान बनीं रहेंगीनई दिल्ली, प्रेट्र। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया जबकि खराब फॉर्म में चल रही वेदा कृष्णामूर्ति टीम से बाहर है। भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। पिछले महीने टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला दौरा है। टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। डब्ल्यूवी रमन को मुख्य कोच बनाने के बाद भारत की वनडे और टी-20 टीम का एलान किया गया। मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिये जुड़ी थीं।चयन समिति की प्रमुख हेमलता काला ने बीसीसीआइ सीईओ राहुल जौहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के सामने टीम का एलान किया। वेदा की जगह मोना मेश्राम को वनडे टीम में शामिल किया गया। शिखा पांडे ने टी-20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह ली। वहीं वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया।महिला वनडे टीम-मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डी हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे।महिला टी-20 टीम-हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Sanjay Savern
Source: Dainik Jagran December 21, 2018 16:18 UTC