पंजाब / दहेज का लालच: मिलनी पर सोने का सैट लेने के लिए अड़ी दूल्हे की मां ताे हुआ गाली-गलौच - News Summed Up

पंजाब / दहेज का लालच: मिलनी पर सोने का सैट लेने के लिए अड़ी दूल्हे की मां ताे हुआ गाली-गलौच


Dainik Bhaskar Apr 29, 2019, 05:08 PM ISTजालंधर के होटल महाराजा में रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बिगड़ी बातसोने का सैट, एक कार और 20 लाख रुपए कैश लेने पर अड़े थे दूल्हे की विधवा मां और ताऊदूल्हे ने लड़की वालों के साथ किया गाली-गलौच, फाड दी शेरवानी के साथ ली चुन्नीरात डेढ़ बजे खा-पीकर लौट गए 250 बाराती, 2 बजे थाने पहुंची शिकायतजालंधर. जालंधर में सोमवार को दहेज के लालच के चलते एक बेटी दुल्हन बनी-बनाई रह गई। मंडप सजा था, बधाई लेने-देने का दौर जारी था। बारात भी आग गई, लेकिन इससे पहले कि दो परिवार हमेशा के लिए एक-दूसरे के दुख-सुख के साथी बन जाते, उनके संस्कार आड़े आ गए। असल में मिलनी के मौके पर दूल्हे की मां सोने का सैट लेने की मांग पर अड़ गई। इतना ही नहीं एक कार और 20 लाख कैश की मांग भी की गई। इसके बाद दोनों तरफ के लोगों में गाली-गलौच हुआ और नौबत बारात के लौटने तक की आ गई।घटना जालंधर के महाराजा होटल में रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सोढल इलाके का रोहित पुत्र स्वर्गीय वरिंदर बारात लेकर पहुंचा था। लड़की वाले स्वागत में जुट गए। मिलनी की रस्म पर रोहित की मां को टाॅप्स पहनाए गए तो वह मना कर सोने के सेट की मांग कर बैठी। इतना ही नहीं जब रोहित के ताऊ को अंगूठी पहनाई जाने लगी तो भी वह अपनी मांग पर अड़ी रही। बारात होटल के हॉल में पहुंच गई। यहां भी लड़के की मां पूनम, ताऊ कुलदीप और एक अन्य परिजन उज्ज्वल ने कहा कि लड़के की मां के लिए सोने का सेट, उनकी 20 लाख रुपए कैश और कार की डिमांड पूरी करोगे तो ही जयमाला होगी।शंकर गार्डन सोढल निवासी दुल्हन पायल मेहरा के पिता बिल्ला और मां स्वीटी ने हाथ भी जोड़े, लेकिन बात बनने की बजाय उस वक्त और बिगड़ गई, जब खुद दूल्हा रोहित लड़की वालों को गालियां निकालने लग गया। उसने शेरवानी के साथ ली हुई चुन्नी सबके सामने फाड़ दी। आखिर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने के बावजूद रात 1:25 पर बारात में आए 250 लोग खा-पीकर वापस लौट गए।मूल रूप से जम्मू के मीट कारोबारी बिल्ला और उसकी पत्नी स्वीटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन इनके आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। रात करीब 2 बजे थाना-3 में शिकायत दी गई। पुलिस महाराजा पैलेस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।


Source: Dainik Bhaskar April 29, 2019 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */