FAKE ALERT: कांग्रेस की दिव्या स्पंदना ने ट्वीट की हिटलर की फर्जी तस्वीर - News Summed Up

FAKE ALERT: कांग्रेस की दिव्या स्पंदना ने ट्वीट की हिटलर की फर्जी तस्वीर


Published: Apr 29, 2019 16:54 pm ISTdivya spandana of congress tweets digitally manipulated photo of hitlerदावापूर्व कांग्रेस सांसद और मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी के लिए सोशल मीडिया हैंडल करने वाली दिव्या स्पंदना ने एक तस्वीर ट्वीट की। फोटो में एक तरफ नाजी नेता अडोल्फ हिटलर और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। फोटो में दोनों शख्स अलग-अलग बच्चों के एक तरीके से कान खींचते हुए दिख रहे हैं। दिव्या ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘आपके क्या विचार हैं?’इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें:यह पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया जा रहा है। इससे पहले 25 जुलाई, 2018 को ‘With INC’ नाम के फेसबुक पेज ने भी इस तस्वीर को ‘हिटलर मोदी भाई भाई’ कैप्शन के साथ शेयर किया था।इसी दिन पूर्व IPS ऑफिसर संजीव भट्ट ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘अंतर ढूंढिए।’सच क्या है? अडोल्फ हिटलर की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। यहां देखें असली तस्वीर:फोटो साभार: Exclusivepixmedia/Hitler’s Alpine Headquartersकैसे की पड़ताल? गूगल पर ‘Hitler Photo with kid’ सर्च करने से ही आपको असली तस्वीर मिल जाएगी।‘The Sun’ में छपी एक फोटो स्टोरी में यह असली तस्वीर देखी जा सकती है। फोटो के लिए ‘Exclusivepixmedia’ को क्रेडिट दिया गया है।दिव्या स्पंदना द्वारा ट्वीट की गई पीएम मोदी की फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर भी असली फोटो मिल जाएगा। यह तस्वीर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने मोदी के क्योटो में एक बौद्ध मंदिर के दर्शन के दौरान खींची थी।हिटलर की असली और फर्जी तस्वीर में फर्क देखें:निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि पूर्व कांग्रेस सांसद दिव्या स्पंदना ने अडोल्फ हिटलर की बच्ची के कान पकड़े हुए जो तस्वीर ट्वीट की है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।


Source: Navbharat Times April 29, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */