- दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक की सफलता के बाद उसके अफगानिस्तान जाने की थी योजना- देशभर में हमले के लिए आतंकी को दिया जाना था जिम्मेदारी भरा बड़ा पद संतोष शर्मा, नई दिल्लीदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्रॉविस (आइएसकेपी) के आतंकी मुहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ यूसुफ खान को दिल्ली में भीड़भाड़ वाली जगह पर धमाका (लोन वुल्फ अटैक) करने का लक्ष्य दिया गया था। यदि उसमें वह सफल रहता तो उसे आगे के प्रशिक्षण के लिए अफगानिस्तान के खुरासान बुला लिया जाता। पूछताछ में उसने बताया कि फिलहाल वह एक पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस व खुफिया एजेंसियां हैंडलर का नाम पता करने में जुटी है।आतंकी ने बताया कि वह इस हैंडलर के पहले वह पाकिस्तानी आतंकी अबू हुजैफा अल बकिस्तानी के संपर्क में भी आया था। उसी के निर्देशन में उसने बम बनाने की कला सीखी थी। उसने विदेश से ही मुस्तकीम को ऑनलाइन आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बनाने की तकनीक बताई थी। आतंकी ने सुसाइड जैकेट और बेल्ट भी तैयार कर लिए थे। वर्ष 2019 में खुरासान में बकिस्तानी की ड्रोन हमले में मौत हो गई।बलरामपुर से दिल्ली आकर आतंकी हमला करने के बाद मुस्तकीम पत्नी और अपने चार बच्चों के साथ अफगानिस्तान जाने की पूरी तैयारी कर चुका था। इसके लिए पासपोर्ट भी तैयार था। वहां उसे जिम्मेदारी भरा बड़ा पद दिया जाता। इसके बाद उसका काम साथियों की मदद से भारत में सीरियल धमाका कराना होता। इसके लिए वह लंबे समय से पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में भी था।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 22, 2020 16:52 UTC