वाराणसी, जेएनएन। पानी बचाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चिंता जाहिर की थी। इसको लेकर उन्होंने सरपंचों व प्रधानों को चिट्ठी लिखा। पानी बचाने के हर संभव प्रयास को अपनाने के लिए अपील भी की है। वहीं अब सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने भी जल बचाने की मुहिम की शुरुआत की। इसी क्रम में नए तालाबों की खोदाई करने व उन्हें गांवों के ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की कवायद की जा रही है।बावजूद इसके पीएम के संसदीय क्षेत्र में पानी बर्बादी को लेकर जलकल व जल निगम के अफसर उदासीन बने हुए हैं। लीकेज की शिकायतों को दूर करने की बजाय समस्या निस्तारण की झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने से भी गुरेज नहीं है। पेयजल पाइपों में लीकेज की शिकायत करते-करते लोग थक जा रहे हैं, मगर जेई से लेकर सचिव तक समस्या समाधान तो छोड़िए फोन उठाने की भी जहमत नहीं कर रहे हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर शनिवार को जल संरक्षण व पौधरोपण अभियान की शुरूआत आराजीलाइन विकास खंड के दयापुर गांव में पौधरोपण कर कमिश्नर दीपक अग्रवाल व डीएम सुरेंद्र सिंह ने किया। पौधरोपण के बाद कमिश्नर-डीएम संग सीडीओ व डीपीआरओ ने तालाब खोदाई के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान पानी का महत्व को रेखांकित करते हुए इसके संरक्षण के उपाय बताए गए।साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की जरूरत बताई। डीएम सुरेंद्र सिंह के मुताबिक जिले में मनरेगा के तहत करीब 90 तालाब पुनर्जीवित किए गए थे। मगर खामी ये थी कि वे सभी गांव के ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े नहीं थे। नतीजतन बरसात के दिनों में गांवों से निकलने वाला पानी जाया हो जाता था, और ये तालाब सूखते चले गए। पिछले दिनों जिला योजना समिति की बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में उन्होंने कहा था कि बनारस में 59 नए तालाब खोदे जाएंगे। गांव से निकलने वाला बारिश का पानी ड्रेनेज से होता हुआ नालों के जरिए इन तालाबों में जमा होगा।बीडीओं ने बताया कि गांव में अब तक जल संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पांच सरकारी भूमि पर तालाब की खोदाई की गई है। वहीं मत्स्य पालन के लिए 10 किसानों ने अपनी भूमि पर तालाब की खोदाई करा रखी है। इस पर कमिश्नर व डीएम ने सभी तालाबों का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान दयापुर व रोजगार सेवक धर्मेद्र के कार्यो की सराहना की। इसके बाद अधिकारी द्वय ने गांव के ही एक किसान की भूमि पर पूजन कर तालाब खोदाई का कार्य शुरू किया। इस अवसर पर सीडीओ गौराग राठी, डीपीआरओ शाश्वत आनंद, बीडीओ दिवाकर सिंह, एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि थे।पानी बर्बादी पर करें शिकायत -जलकल कंट्रोल रूम 8935000976'दैनिक जागरण' आपके साथ यदि आप जल बचाने के लिए अभिनव पहल कर रहे हैं तो 'दैनिक जागरण' से वाट्स एप नंबर 7705994433, 9415202667 व मेल varanasi@vns.jagran.com पर साझा कर सकते हैं। इस पते पर पानी बर्बादी की फोटो भी साझा कर सकते हैं जिस समस्या को जलकल विभाग के माध्यम से निस्तारित कराने की कोशिश की जाएगी।नहीं बचाया जल तो अंधकारमय होगा हमारा कल : दैनिक जागरण के जल संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर शनिवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास ने आदर्श ग्राम डोमरी में स्वच्छता व पौधरोपण कार्यक्रम संग संगोष्ठी आयोजित की। इसमें संस्था के सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जहा गंगा नदी के किनारे साफ-सफाई की गई। वहीं वन विभाग के सहयोग से पंचायत भवन के पास खाली जमीन पर पौधरोपण किया गया। डीएफओ मनोज खरे ने 'जल ही जीवन है' के महत्ता को समझाया। कहा यदि जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमें जल संकट से जूझना पड़ेगा। ग्रामीणों को बताया कि जल व वर्षा के जल को खेतों में ऊंचे मेड़ तथा तटबंध बनाकर संरक्षित किया जा सकता है। पेड़ व जंगल वर्षा के लिए सबसे अच्छे मित्र है। संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन में पेड़ों का बहुत योगदान होता हैं। जल संरक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बस जरूरत जागरूकता पैदा करने व जल को संरक्षित करने के तरीके बताने की है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान छोटे लाल पटेल, एसडीओ धर्मेद्र सिंह, दर्शन निषाद, मंगल केवट, चांदनी पटेल, सुधा पटेल, प्रद्मुन पटेल, राजू पटेल, महेंद्र साहनी, राजेश निषाद, दीनदयाल आदि थे।जागरण को मिली शिकायतें-ईश्वरगंगी पोखरे की सड़क को धोने के लिए रोज एक व्यक्ति हजारों लीटर पानी बर्बाद करता है।- यूपी कालेज के पीछे ऊंचवा लाज के पास एक सप्ताह से लीकेज- कंदवा चितईपुर स्थित एमपी मेमोरियल स्कूल के पास जल निगम का पाइप फटा है। रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा।-रोहनिया पुलिस स्टेशन के वॉटर टैंक से रोजाना एक घंटे तक पानी ओवरफ्लो करता है।-गुरुधाम चौराहे के पास पाइप लीकेज है।दुर्गाकुंड व अस्सी क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान : दैनिक जागरण का जागरूकता वाहन शनिवार को दुर्गाकुंड व अस्सी क्षेत्र पहुंचा। यहां लोगों को सजग करते हुए पानी की बर्बादी रोकने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने बताया कि पानी अनमोल है, जिसे हम यूं ही जाया कर देते हैं। इसी पानी के लिए अपने ही देश में कई ऐसे जिले हैं, जहां लोगों को तरसना पड़ रहा है। हैंडपंप, कुंए सूख गए हैं। तालाब का नामो-निशान तक मिट चुका है। यदि हम भी पानी को इसी तरह बर्बाद करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी स्थिति भी उन जैसी होगी। नहाना-धोना तो दूर पीने के पानी के लिए भी हमारी भावी पीढ़ी को तरसना होगा। इस दौरान लोगों में फार्म भी वितरित किया गया। पंद्रह दिनों तक लोग अपने-अपने घरों में पानी बचाने का सार्थक प्रयास करेंगे, उसके बाद उन तरीकों का विवरण फार्म में भरने के बाद जागरण कार्यालय में जमा करना होगा। दैनिक जागरण उन उपायों का प्रकाशन कर प्रत्येक शहरवासी को पानी बचाने की मुहिम में शामिल करेगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनल
Source: Dainik Jagran June 22, 2019 19:52 UTC