जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 150 बंकरों का काम पूरा हो गया है और अन्य 350 बंकरों का काम जल्द पूरा हो जाएगा. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये बंकर पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों को सीमा पार से होने वाली गोलीबारी और गोलाबारी के दौरान सुरक्षित आश्रय देने के लिए बनाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में महीने भर के अंदर बनेंगे 400 अतिरिक्त बंकरअधिकारियों ने बताया कि बंकरों का निरीक्षण किया और उसको बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए सामान के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि यादव ने कार्यकारी एजेंसियों को जल्द से जल्द बंकरों का काम पूरा करने का निर्देश भी दिया है. जम्मू कश्मीर: सीमा के पास बन रहे बंकरों का अधिकारियों ने लिया जायजाबता दें बीते साल इसी महीने जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर बंकर बनाए जाने की बात कही थी.
Source: NDTV July 08, 2019 09:32 UTC