Hindi NewsLocalUttar pradeshMaharajganjRudhaulibhawchakDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Maharajganj SP Directs Swift Resolution Of Public Grievancesपुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में की जनसुनवाई: सुनी शिकायतें, त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देशमोहम्मद सिद्दीक | रुधौली भावचक(महाराजगंज सदर), महराजगंज 34 मिनट पहलेकॉपी लिंकपुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं।महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सचेत किया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पीड़ित या शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय न आना पड़े।इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए कि जिन समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर संभव है, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
Source: Dainik Bhaskar January 13, 2026 07:30 UTC