पूर्वी लाखेड़ा गली में कीचड़, जलभराव: नालियां चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, समाधान की मांग - Mohammadi News - News Summed Up

पूर्वी लाखेड़ा गली में कीचड़, जलभराव: नालियां चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, समाधान की मांग - Mohammadi News


Hindi NewsLocalUttar pradeshLakhimpur kheriMohammadiMud And Waterlogging In East Lakhera Street Lakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News,, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshपूर्वी लाखेड़ा गली में कीचड़, जलभराव: नालियां चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, समाधान की मांगप्रेम जीत | मोहम्मदी (लखीमपुर-खीरी), लखीमपुर-खीरी 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकपूर्वी लाखेड़ा गली में कीचड़, जलभरावमोहम्मदी, खीरी। मोहम्मदी नगर पालिका के पूर्वी लाखेड़ा मोहल्ले में बीज भंडार के पास वाली गली में कीचड़ और जलभराव से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या मोहल्ले की मुख्य सड़क पर भी बनी हुई है।मोहल्ले की सड़क के किनारे बनी नालियां चोक हो गई हैं, जिसके कारण उनका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में दलदल जैसी स्थिति बन गई है और दुर्गंध फैल रही है।मोहल्लावासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि नगर पालिका द्वारा केवल आश्वासन दिए जाते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर सफाई नहीं कराई जाती।पप्पू, अशर्फी, गुड्डू, किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष बचन द्विवेदी और संजू सहित अन्य मोहल्लावासियों ने बताया कि सड़क पर जमा कीचड़ और दलदल के कारण उन्हें आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जगदेव प्रसाद मौर्य से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है और उन्हें इस बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना मिलते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 06:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */