फीचर आर्टिकल: 4 जून को आ रहा है ‘द फैमिली मैन’ - अमेजॉन प्राइम वीडियो पर - News Summed Up

फीचर आर्टिकल: 4 जून को आ रहा है ‘द फैमिली मैन’ - अमेजॉन प्राइम वीडियो पर


Hindi NewsEntertainmentBollywood'The Family Man' Is Coming On June 4 On Amazon Prime VideoAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफीचर आर्टिकल: 4 जून को आ रहा है ‘द फैमिली मैन’ - अमेजॉन प्राइम वीडियो पर6 घंटे पहलेकॉपी लिंकद फैमिली मैन के नए सीजन की घोषणा अमेजान प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार था। इसे 4 जून 2021 को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जा रहा है। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने इसका एक धमाकेदार ट्रेलर जारी किया है, जो देश के सबसे प्यारे फैमिली मैन उर्फ श्रीकांत तिवारी की वापसी दर्शाता है। श्रीकांत का किरदार जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने निभाया है। इसे अब तक 50 मिलियन व्यूज मिले हैं।इस सीज़न में श्रीकांत तिवारी का सामना राजी नाम के एक नए, शक्तिशाली और क्रूर विरोधी से होगा, जिसे साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने निभाया है। थ्रिलर के 9-भाग वाले सीज़न में श्रीकांत एक मध्यम वर्गीय पारिवारिक व्यक्ति और एक विश्व स्तरीय जासूस होने के द्वंद्व और देश को एक आसन्न हमले से बचाने की कोशिश के बीच संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे। रोमांचक ट्विस्ट और अप्रत्याशित चरमोत्कर्ष से भरपूर, एक्शन-ड्रामा सीरीज़ का आगामी सीज़न श्रीकांत की दो दुनिया की एक साथ आकर्षक झांकी पेश करेगा।यू ट्यूब पर आप भी इसका ट्रेलर देख सकते हैंःदक्षिण भारत की लोकप्रिय कलाकार सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी ‘द फैमिली मैन’ के जरिए डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। पद्म श्री उपाधि से नवाजे जा चुके मनोज बाजपेयी के साथ कई ऐसे कलाकार नजर आएंगे जिन्हें आप पहले भी किसी न किसी फिल्म व वेब सीरीज में देख चुके हैं। कुछ नामों की बात करें तो इसमें शामिल हैं प्रियामणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद ,केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महक ठाकुर, माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल। ये सभी कलाकार अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति से दर्शकों को पूरे टाइम बांधे रखेंगे।‘द फैमिली मैन’ का नया सीजन हर वर्ग के दर्शकों को लुभाने वाला है, क्योंकि अगर आप ट्रेलर को ध्यान से देखेंगे तो इसमें शुरू से ही पूरी कहानी की पटकथा का आभास हो जाएगा। ‘मिनिमम गाय’ के रूप में नजर आ रहे श्रीकांत एक बड़े ऑफिस में काफी सामान्य व्यवहार करते नजर आते हैं, लेकिन उनके चेहरे से पता चल जाता है कि वो एक फ्रेम के साथ अनेकों घटनाओं की व्यूह रचना कर रहे हैं। इसमें परिवार भी नजर आता है ‌और उनकी जिम्मेदारियां भी साफ-साफ दिखती हैं और फिर तनाव के बीच प्रगट होता है जेके और पूरा सीन शिफ्ट हो जाता है। एक्‍शन के सीन और संवाद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इस नए सीजन में बहुत कुछ धमाकेदार होने वाला है।तो अगर आपको मौजूदा तनाव के बीच कुछ बढ़िया देखने का इंतजार था तो 4 जून की तारीख डायरी में नोट कर लीजिए या फिर मोबाइल पर कैलेंडर ब्लॉक कर लीजिए, क्योंकि ‘द फैमिली मैन’ दस्तक देने जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 04:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */