Araria News : अररिया की महिला ने तोड़ दी दारोगा की उंगली, जमीन विवाद सुलझाने गई थी पुलिस - News Summed Up

Araria News : अररिया की महिला ने तोड़ दी दारोगा की उंगली, जमीन विवाद सुलझाने गई थी पुलिस


राहुल कुमार ठाकुर, अररिया: जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोकड़ा में सरकारी जमीन के बंदोबस्त विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की उंगली ही तोड़ डाली। ये घटना बुधवार की है, इसके बाद घायल दरोगा अनिल कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर था विवादबोकड़ा पंचायत के वार्ड संख्या बढ़ निवासी मोहम्मद आलम और वार्ड संख्या दस निवासी हय्यूल के बीच बिहार सरकार के जमीन कब्जा को लेकर लम्बे अरसे से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि वर्षों पूर्व जमीन हय्यूल का था,जो बाद में सर्वे में बिहार सरकार की हो गयी थी। लेकिन इसी बीच बिहार सरकार के जमीन का कुछ हिस्सा मोहम्मद आलम ने अपने नाम से बंदोबस्त करा लिया और फिर उसकी बिक्री दूसरे शख्स से कर दी। बन्दोबस्त की हुई जमीन पर आलम भवन निर्माण का काम करवा रहा था, जिसका हय्यूल और उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया और इसी बीच सूचना पर सिमराहा थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हय्यूल पक्ष के लोगों ने दारोगा पर हमला बोल दिया।आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तारहमले के बाद दारोगा समेत बाकी पुलिस जवानों ने वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद फारबिसगंज और अररिया आरएस थाना पुलिस के साथ सिमराहा थाना पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस पर हमला करने के आरोप में महिला नुजवाना खातून को हिरासत में लिया। महिला के साथ पुलिस ने अंसार नामक युवक को भी हिरासत में लिया है।


Source: Navbharat Times May 27, 2021 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */