बंदे को हो गया कोरोना, अस्पताल में ही कर ली शादी - News Summed Up

बंदे को हो गया कोरोना, अस्पताल में ही कर ली शादी


कोरोना पूरी दुनिया को रोक सकता है। लॉकडाउन करवा सकता है लेकिन प्यार करने वालों को मिलने से नहीं रोक सकता। ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है। सच्ची में ही हो गया ऐसा। 41 साल के Carlos Muniz अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेस से शादी करने ही वाले थे कि उन्हें कोरोना हो गया। जिसके बाद उन्हें अपनी मोहब्बत से दूर होना पड़ा। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया।पर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लियाPeople.com के मुताबिक, पर 11 अगस्त के दिन दोनों ने शादी कर ली। दरअसल, अस्पताल में उन्हें एक नर्स ने मोटिवेट किया था। इसके बाद कार्लोस ने ग्रेस से बात की। उन्हें कहा कि वो अस्पताल से ही शादी करना चाहते हैं।अस्पताल वालों ने किया अरेंजमेंटअमेरिका के टेक्सास में San Antonio’s Methodist Hospital अस्तपाल वालों ने शादी का सारा अरेंजमेंट किया। दोनों के नजदीकी फैमिली मेंबर्स शादी में शामिल हुए। जो नहीं आ पाए उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की गई। कार्लोस की नर्स ने बताया कि ये शादी उनके और उनके अस्पताल के लिए बड़े मायने रखती है। इस शादी ने बताया कि कोरोना प्यार करने वालों को नहीं रोक सकता।फिलहाल कर रहे हैं रिक्वरMethodist Hospital COVID-19 Patient Wedding COVID-19 can't stop love. Carlos Muniz and his fiancé, Grace had everything arranged to wed and were ready to say ‘I Do’ when he suddenly came down with COVID-19. His condition became critical, and he was placed on ECMO, a form of life support, as a last chance at survival. This special moment not only brought joy and strength to the patient and family, but it also presented a major victory to the COVID-19 staff at Methodist Hospital. Posted by Methodist Healthcare System on Tuesday, 18 August 2020अभी कार्लोस रिक्वर कर रहे हैं। यहां तक कि वो सांस भी खुद से ले पा रहे हैं। डॉक्टर्स और नर्सेज का कहना है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। तो देखा आपने कोरोना… जहां एक तरफ कोरोना हमें तोड़ रहा है, वही कार्लोज और ग्रेस जैसे लोग भी हैं जिनकी मोहब्बतें लोगों को प्रोत्साहित करती हैं।Feature Image Source : INDIA


Source: Navbharat Times August 21, 2020 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */