बलिया में जर्जर पुलियों के निर्माण की मांग: जिला पंचायत सदस्य ने अधिशासी अभियंता को सौंपा पत्रक - Badsari Jagir(Bansdih) News - News Summed Up

बलिया में जर्जर पुलियों के निर्माण की मांग: जिला पंचायत सदस्य ने अधिशासी अभियंता को सौंपा पत्रक - Badsari Jagir(Bansdih) News


बलिया में जर्जर पुलियों के निर्माण की मांग: जिला पंचायत सदस्य ने अधिशासी अभियंता को सौंपा पत्रकसंजय कुमार सिंह | बदसारी जागीर(बांसडीह), बलिया 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिया निर्माण को लेकर पत्र सौंपते लोग।जिला पंचायत के वार्ड नंबर 17 के सदस्य कुंजन राजभर ने सोमवार को नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को एक पत्रक सौंपा। यह पत्रक उनके क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के सामने स्थित जर्जर पुलियों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दिया गया है।पत्र में बड़सरी जागीर, पनीचा, लोहटा, महलीपुर, नन्हा गंज, रसूलपुर और चौकेंड सहित कई गांवों का उल्लेख किया गया है। इन गांवों में नहर पर दशकों पहले बनी पुलियाएं अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।इन पुलियों के संकरे और जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बड़ी गाड़ियों से सामान लाने-ले जाने में विशेष रूप से परेशानी होती है।दैनिक भास्कर ने इस समस्या को पहले भी कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसी के परिणामस्वरूप, जिला पंचायत सदस्य ने इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए मांग पत्र सौंपा है।जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिए गए पत्र के जवाब में, अधिशासी अभियंता ने पुलियों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है।


Source: NDTV December 22, 2025 10:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */