आपको जान कर हैरानी हो लेकिन हफ्ते में सिर्फ एक बार फोन रीस्टार्ट करने से आपके फोन की बैटरी की लाइफ कई महीने बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन को एक बार रीस्टार्ट करने से बैकग्राउंड में चलने वाली फालतू एक्टिविटीज बंद हो जाती है। इस एक छोटी सी आदत से आपके फोन की बैटरी की खपत कम होती है और आपको दिन भर ज्यादा बैकअप मिलता है।अगर आप अपने फोन के साथ कॉल ड्रॉप या धीमे इंटरनेट की समस्या से परेशान हैं, तो भी आपको समय-समय पर फोन को रीस्टार्ट जरूर करना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से आपके फोन का सिम कार्ड और नेटवर्क कनेक्शन नए सिरे से कनेक्ट होता है। इससे नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होता है और कॉल ड्रॉप या स्लो इंटरनेट की समस्या खत्म हो जाती है।जो लोग अपने फोन पर जाने-अनजाने असुरक्षित साइट्स पर जाते हैं, उनके फोन में किसी तरह के मैलवेयर इंस्टॉल हो जाना बडी़ बात नहीं है। ये मैलवेयर बैकग्राउंड में फोन का डेटा चुराते रहते हैं। अगर आप फोन को एक बार रीस्टार्ट करें, तो इस तरह के मैलवेयर या हैकिंग प्रोसेस रीसेट होने की वजह से रुक जाते हैं। खुद NSA यानी कि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी भी फोन को हफ्ते में एक बार रीस्टार्ट करने की सलाह देती है।फोन चलाते-चलाते किसी ऐप का अटक जाना या पूरी तरह से बंद हो जाने के पीछे सिस्टम में मौजूद बग्स और ग्लिच जिम्मेदार होते हैं। ऐसा खासकर तब भी होता है, जब फोन को लंबे समय से रीस्टार्ट न किया गया हो। अगर आप फोन को समय-समय पर रीस्टार्ट करें तो सिस्टम में मौजूद बग्स और ग्लिच की परेशानी दूर हो जाती है और फोन बिना अटके या रुके काम करने लगता है।फोन को कुछ दिनों के अंतराल पर या फिर रोज रीस्टार्ट करने की वजह से RAM और बैकग्राउंड ऐप्स की सफाई हो जाती है। इसे आप एक तरह से फोन को सॉफ्ट रीसेट करने जैसा समझ सकते हैं। जिस तरह से फुल रीसेट से फोन बिलकुल नए जैसा हो जाता है और स्मूद तरीके से काम करने लगता है। वैसे ही फोन को रीस्टार्ट करने से उसकी मेमोरी और रैम क्लियर हो जाते हैं और फोन की परफॉर्मेंस में तेजी आती है।
Source: Navbharat Times January 17, 2026 14:49 UTC