जागरण संवाददाता, बांदा : सेवानिवृत्त शिक्षिका के मानसिक कमजोर दत्तक पुत्र का अपहरण कर छह लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर सनसनी का माहौल है।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनिया मोहाल निवासी रिटायर्ड शिक्षिका रागनी पुरवार का गोद लिया मानसिक कमजोर 15 वर्षीय पुत्र शोभित बुधवार शाम घर से अपनी जनरल स्टोर का सामान लेने बाजार गया था। वहां से जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी खोजबीन करना शुरू की। स्वजन मानसिक कमजोर होने से पहले कहीं जाने की बात समझ रहे थे। लेकिन जब रात हो गई तो उन्होंने मामले की सूचना बलखंडी नाका पुलिस चौकी में दी। रात भर स्वजन उसकी खोजबीन करते रहे। इसके बाद दोपहर में अपह्त शोभित के पिता रामरतन पुरवार के पास अज्ञात व्यक्ति ने बबलू के नाम से फोन किया कि उनका लड़का सही सलामत है। फोन करने वाले ने 6 लाख रुपये फिरौती की मांग की। इससे स्वजन परेशान हो गए। बाद में उनके पास कई बार उसी नंबर से और फोन आए। जिसमें अपहरण करने वालों ने धमकी दिया कि पैसों का इंतजाम करों नहीं तो लड़का बचकर नहीं जाएगा। पिता के काफी गिड़गिड़ाने पर आरोपितों ने दो लाख रुपये देने के बाद छोड़ने को कहा। इस बीच परेशान पिता ने कोतवाली जाकर दोबारा पुलिस से फिरौती मांगने की बात बताई। इससे कोतवाली निरीक्षक जय श्याम शुक्ल ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण व फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देश कोतवाली की दो टीमें व एक एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम वर्क आउट के लिए लगाई गई, जिसमें पुलिस टीमों ने फिरौती के लिए आए फोन नंबर को सर्विलांस में लगाकर जांच करना शुरू किया। गुरुवार शाम को अपह्त किशोर रहस्यमयी ढंग से वापस घर पहुंच गया। हालांकि इसमें कोतवाली पुलिस उसे नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक पहाड़ी से बरामद करना बता रही है। घटना में शामिल मोहल्ले के तीन युवकों समेत चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें चौथा आरोपित प्रयागराज का होना बताया जा रहा है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से अभी पूछताछ की जा रही है। किशोर को सकुशल वापस बरामद किया गया है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 24, 2020 14:05 UTC