बाबरी विध्वंस पर विशेष अदालत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रतिकूल : कांग्रेसअयोध्या में मुस्लिमों ने सद्भाव के लिए CBI कोर्ट का फैसला स्वीकार कियालिब्रहान आयोग ने बाबरी विध्वंस को पूर्व नियोजित तैयारियों का परिणाम बताया थाRead Also: बाबरी विध्वंस नहीं होता, तो राम मंदिर का भूमिपूजन देखने को नहीं मिलता : संजय राउतअयोध्या के बाद मथुरा और काशी की तैयारी की बात करते हुए विनय कटियार ने कहा कि अब मथुरा और काशी की तैयारी होगी. सभी साधु संतों के साथ मिलकर तय करेंगे कि काशी और मथुरा के आंदोलन को कैसे आगे लेकर जाना है. उन्होंने अपील की कि कांग्रेस के लोग भी मथुरा के लिए आकर जुड़ना चाहें तो जुड़ सकते हैं. Read Also: बाबरी फैसले को CM योगी ने बताया सत्य की जीत, बोले- जिम्मेदार लोग देशवासियों से माफी मांगेंसीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है. इस सवाल के जवाब में विनय कटियार ने कहा कि ज़फ़रयाब जिलानी के पास कोई काम नहीं है, उनको हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना है जाएं.
Source: NDTV September 30, 2020 09:56 UTC