बिना रोस्टर के खोल दिया दुकान: पटना की 11 दुकानों को 3 दिनों के लिए कर दिया गया सील, DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई - News Summed Up

बिना रोस्टर के खोल दिया दुकान: पटना की 11 दुकानों को 3 दिनों के लिए कर दिया गया सील, DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई


Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; Patna's 11 Shops Were Sealed For 3 Days, Major Action Taken On The Orders Of DMबिना रोस्टर के खोल दिया दुकान: पटना की 11 दुकानों को 3 दिनों के लिए कर दिया गया सील, DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाईपटना 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकधावा दल द्वारा 11 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया है।अब अनुमंडल स्तर पर होगी दुकानों की जांचलॉकडाउन 4 में पटना की 11 दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बिना रोस्टर के इसे खोला गया था। डीएम के आदेश पर हुई जांच में कार्रवाई करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि बिना रोस्टर के खोली जाने वाली दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को नोटिस जारी की की गई है। डीएम ने 8 जून तक दुकानों को खोलने और बंद रखने में कोविड-19 मानक का कड़ाई से पालन किया जाए।धावा दल ने छापेमारी में की कार्रवाईडीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष ने धावा दल गठित किया गया है जो सघन जांच अभियान में लगा था। इस क्रम में दुकान प्रतिष्ठान के लिए रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिवस तथा समय ( सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक) की जांच की गई। इसके लिए सभी 8 टीम पटना शहर के विभिन्न मार्गों पर निकली। इस दौरान निर्धारित मानक के हिसाब से दुकानों की जांच की गई।सील करने के साथ दुकानों को दिया गया नोटिसधावा दल की जांच में 11 दुकान बिना रोस्टर के खुली मिली। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। धावा दल द्वारा 11 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी 11 दुकानों को नोटिस दिया गया है। डीएम का कहना है कि प्राप्त जवाब पर विचारोपरांत नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जा सकती है।इन दुकानों पर की गई कार्रवाईमनोरमा वस्त्रालय ठाकुरबाड़ी रोड कदमकुंआ ओंकार वस्त्रालय हथुआ मार्केट यूनिफॉर्म हब नया टोला जय श्री फर्निशिंग ठाकुरबाड़ी रोड कदमकुंआ इन यांग, नया टोला जींस प्वाइंट, कुन कुन सिंह लेन पटना ए टू जेड, कुन कुन सिंह लेन पटना आर्टेक्स टेलर, वक्फ मार्केट मुरादपुर दुकान नंबर 5, वक्फ मार्केट मुरादपुर रागोपाल गुगन राम, अदालत गेट के सामने अशोक राजपथ सिंघल ब्रदर्स, अदालत गेट के सामने अशोक राजपथअनुमंडल में होगी जांच पड़तालडीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में 8 जून तक दुकान प्रतिष्ठान के खुलने एवं बंद होने संबंधी दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया है। डीएम ने नियम तोड़ने वाले वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने दुकान प्रतिष्ठानों मैं कोविड मानक का पालन करने को भी कहा है। इसके तहत दुकान प्रतिष्ठानों में दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करना जरूरी है साथ ही दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */