बीजेपी विधायक मनीषा चौधरी का वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर प्रदर्शन - News Summed Up

बीजेपी विधायक मनीषा चौधरी का वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर प्रदर्शन


मुंबई के दहिसर पूर्व टोल नाका पर लगे ट्रैफिक के लिए दहिसर विधानसभा की विधायिका मनीषा चौधरी बैठी धरने पर बैठ गयीं हैं। मनीषा चौधरी का कहना है कि दहिसर चेकनाका पर जब ट्रैफिक लगे तब टोल फ्री कर देना चाहिए ताकि ट्रैफिक क्लीयर हो सके। बेवजह कई दिनों से खड़ी क्रेन मशीन की वजह से ट्रैफिक लग रहाहै। यह क्रेन मुंबई इंट्री पर बने गेट को तोड़ने के लिए लाई गई है।पिछले हप्ते से ही दहिसर टोल नाके पर भारी ट्रैफिक लग रही है। मुंबई के इंट्री पॉइंट गेट पर धूप में ही विधायिका मनीषा चौधरी कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठी हैं। इतना ही नही अघाड़ी सरकार हाय हाय के नारे लगाए जा रहे हैं। लोगो के सम्मान में भाजपा मैदान में।


Source: Navbharat Times June 03, 2021 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */