fake notice is being shared on social media which claims that npr...दावाफेसबुक पर एक नोटिस का फोटो शेयर किया जा रहा है। इस नोटिस के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से बैंक में NPR (नैशनल पाप्युलेशन रजिस्टर) के डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे और जिसके पास यह दस्तावेज़ नहीं होंगे उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा।इस नोटिस में लोगों से 31 मार्च, 2020 से पहले अपने पैसे बैंक से निकालने को कहा गया है।सच क्या है? सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा नोटिस फर्जी है। रिज़र्व बैंक की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई हो, जिसके मुताबिक बैंक अकाउंट के लिए एनपीआर डॉक्यूमेंट ज़रूरी बताए गए हों।प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने अपने वेरिफाइड हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें इस नोटिस को पूरी तरह से फर्ज़ी बताया गया है।वायरल हो रहे नोटिस के फोटो के साथ PIB ने लिखा, ‘सभी बैंकों द्वारा NPR डॉक्यूमेंट न देने पर अकाउंट ब्लॉक होने का दावा झूठा है। ऐसा कोई निर्देश व सूचना RBI द्वारा जारी नहीं किया गया है।’इसके अलावा हमने भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। यहां भी हमें न तो ऐसा कोई नोटिफिकेशन मिला और न ही प्रेस रिलीज, जिसमें NPR डॉक्यूमेंट को बैंक अकाउंट के लिए अनिवार्य बताया गया हो।निष्कर्षबैंक अकाउंट के लिए NPR डॉक्यूमेंट अनिवार्य करने से जुड़ा नोटिस फर्ज़ी है। आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 08:03 UTC