Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarMessage Of Lord Mahavir Is Needed Today, Make Distance, Cover Your Face‘मिच्छामि दुक्कड़म्’ जैन धर्म का क्षमापर्व आज: भगवान महावीर के संदेश आज की जरूरत, दूरी बनाएं, मुंह ढकेंश्रीगंगानगर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकसाध्वी श्रुति ने बताए कोरोना से बचाव के तरीकेयह खबर भास्कर के आग्रह पर साध्वी श्रुति ने लिखीमैंने मन, वचन, काया से जाने-अनजाने आपका दिल दुखाया हो तो मैं हाथ जोड़कर आपसे क्षमा मांगती हूं। जैसे हर साल हम अपने घर की सफाई करते हैं वैसे ही पर्युषण पर्व मन की सफाई करने वाला पर्व है। इसीलिए हमें सारी कटुता, कलुषता, सभी गिले-शिकवों को भूल कर मन, वचन, काया से क्षमा याचना करनी चाहिए।पर्व महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है और मोक्ष प्राप्ति के द्वार खोलता है। वर्तमान में कोरोना ने सभी की जिंदगी पर असर डाला है। यह महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही, लेकिन भविष्य में आने वाले इस संकट से बचने के लिए भगवान महावीर ने हजारों वर्ष पहले ही संदेश दे दिया था।डॉक्टर्स अब बता रहे हैं लेकिन भगवान महावीर ने पहले ही ढाई फीट दूर बैठने, शुद्ध सात्विक भोजन करने, मुख को ढक कर रखने, गर्म पानी पीने जैसे संदेश दिए थे, जो कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हैं। पर्यूषण पर्व के दौरान जैन धर्मावलंबी कठिन दिनचर्या का पालन करते हैं। इस दौरान जप-तप भी किया जाता है।दिनभर उपवास के दौरान पूरी तरह निराहार रहा जाता है। कुछ लोग केवल पानी ही पीते हैं। पर्यूषण पर्व के 8 दिन तपस्या के लिए होते हैं। संवत्सरी दिवस के दिन 3 दिन व 8 दिन तक तप करने वालों का सम्मान व क्षमावाणी होती है। इसमें जाने-अनजाने में एक-दूसरे को पहुंचे कष्ट के लिए लोग क्षमा मांगेंगे।श्वेताबर जैन पर्यूषण पर्व का समापन हुआ, दिगंबर समाज का पर्व 23 से शुरू होगा, 10 दिन चलेगापर्यूषण का अर्थ है परि यानी चारों ओर से, उषण यानी धर्म की आराधना। श्वेतांबर और दिगंबर समाज के पर्यूषण पर्व भाद्रपद मास में मनाए जाते हैं। श्वेतांबर के व्रत समाप्त होने के बाद दिगंबर समाज के व्रत प्रारंभ होते हैं। श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व का रविवार को पोषद व क्षमावाणी के साथ समापन होगा। श्वेतांबर जैन समाज में पर्वाधिराज पर्यूषण 15 अगस्त से शुरू हो गए थे। जो 22 अगस्त तक चले। अब दिगंबर जैन समाज का पर्यूषण पर्व 23 अगस्त से शुरू होगा। यह पर्व दस दिन तक चलेगा।इस पर्व से समझिए कोरोना गाइडलाइन
Source: Dainik Bhaskar August 23, 2020 01:07 UTC