भाजपा ने कहा- अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट मोदी सरकार के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित - News Summed Up

भाजपा ने कहा- अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट मोदी सरकार के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित


भाजपा ने कहा- अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट मोदी सरकार के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरितनई दिल्ली, प्रेट्र। भाजपा ने अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा के प्रति 'पूर्वाग्रह से प्रेरित' एवं 'झूठी' करार दिया है। साथ ही कहा है कि भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें बहुत गहरी हैं।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, '2018 की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट की मूल अवधारणा कि यहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के पीछे कोई षड्यंत्र है, सरासर झूठ है।' उन्होंने कहा कि इसके विपरीत ऐसे ज्यादातर मामलों में स्थानीय विवादों और अपराधी तत्वों का हाथ होता है। जब कभी जरूरत हुई तो प्रधानमंत्री और भाजपा के अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के विरुद्ध हुई हिंसा की कड़ी अलोचना की।भाजपा नेता ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की जड़ें बहुत गहरी हैं। वे पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और वे ऐसे विवादों का फैसला करने और दोषियों को सजा देने में पूर्णत: सक्षम हैं। दुर्भाग्यवश इन तथ्यों को इस रिपोर्ट में बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत में विश्वास करती है। मोदी सरकार द्वारा आरंभ और कार्यान्वित की गईं बड़ी-बड़ी योजनाओं से समाज के हर जाति, धर्म और क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ है।बलूनी ने कहा कि भारत की जनता ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और राजग के विकास के एजेंडे में पूर्ण विश्वास जताया है। बता दें कि 21 जून को जारी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ उकसाने वाले भाषण देते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Bhupendra Singh


Source: Dainik Jagran June 22, 2019 19:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */