भारत-अमेरिका व्यापार समझौता संभवतः इस साल के पहले छह महीनों में हो जाएगा, ये बात यूरेशिया ग्रुप के प्रमुख इयान ब्रेमर ने कही है. उन्होंने भारत पर अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी के बारे में संकेत देते हुए कहा कि 2026 में भारत के लिए यह शीर्ष जोखिमों की सूची में भी शामिल नहीं होगा. जवाब में उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता इस साल के पहले छह महीनों में हो जाएगा. पीएम मोदी ने ट्रंप से आखिरी बार 11 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के तुरंत बाद बात की थी. दिसंबर के आखिर में अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर की भारत यात्रा के बाद, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ बातचीत के उन्नत चरण पर है.
Source: NDTV January 07, 2026 13:04 UTC