यह बंद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और मामले में कथित वीआईपी की भूमिका की निष्पक्ष जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जाँच की माँग को लेकर बुलाया गया था. राज्य में बंद का कहीं पूरा तो कहीं आंशिक असर देखने को मिला. इमेज स्रोत, Asif Ali इमेज कैप्शन, बंद बुलाने वाले संगठनों ने इसे सफल बताया हैउत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने बंद को सफल बताया. इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जाँच की संस्तुति दिए जाने के बाद भी बंद का आह्वान जारी रखा गया." उन्होंने कहा, "वीआईपी का मुद्दा सीबीआई की जाँच के केंद्र में होना चाहिए.
Source: NDTV January 11, 2026 15:14 UTC