निवाई| प्रताप स्टेडियम में भास्कर मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ शनिवार की शाम 6 बजे किया जाएगा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा, पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, एसडीएम हरिताभ आदित्य व पुलिस वृताधिकारी राजेश वर्मा द्वारा किया जाएगा। मेले में ऑटो मोबाइल, रेडीमेड गारमेन्ट्स, गिफ्ट आईटम, प्रोपर्टी, एफएमसीजी सहित अनेक उत्पादों की शॉप्स लगाई जाएगी। मेले में मनोरंजन के लिए झूले-चकरी सहित खाद्य पदार्थो की दुकाने में सजेगी। मेले का आयोजन 9 से 24 फरवरी तक होगा।बैरवा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन का आज अंतिम दिनटोंक| जिला बैरवा कर्मचारी-अधिकारी विकास संस्था की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी 11 बजे संस्था अध्यक्ष राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में संस्था कार्यालय कमला भवन में होगी। संस्था जिला महामंत्री बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि समाज का 16वां प्रतिभावान सम्मान समारोह 24 फरवरी को संगम फैराडाइज छावनी में किया जाएगा। पात्र प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत कर्मचारी-अधिकारी यह सम्मान पाने के लिए 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। रविवार को होने वाली बैठक में सभी तहसीलों की 60 प्रतिशत हिस्सा राशि एवं अावेदन फार्म लिए जाएंगे।बीजवाड़ में दूज उद्यापन व 9 कुंडीय महायज्ञ संपन्ननासिरदा| बीजवाड़ मे भगवान श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर पर रैगर समाज की 12 महिलाओं ने दूज उद्यापन को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजन हुआ। रामजीवन वर्मा ने बताया कि गायत्री परिवार के सान्निध्य में 9 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ। इससे पहले महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली ओर रात्र को सत्संग का आयोजन हुआ।पत्रकारों के मान-सम्मान की पूरी रक्षा करेगी सरकारअलीगढ़| अजमेर संभाग में हो रहे पत्रकार अधिवेशन में शामिल होने एवं पत्रकारों की कई समस्याओं को लेकर देश के संगठन आईएफडब्ल्यूजे का प्रतिनिधिमंडल राज्य उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात करके अजमेर के अधिवेशन में शामिल होने का निमंत्रण सौंपा। जिसमें इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया की पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से अपनी जान को जोखिम में डालकर घटनाओं को सामने लाते है। दूसरी ओर पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ तो माना लेकिन आज भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा आवश्यक है। इस दौरान कांग्रेस यूथ सेना के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र खींची भी मौजूद थे।दूनी थाना प्रभारी नरेश कंवर ने स्कूल में सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की दी जानकारीबंथली| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संथली में दूनी थाना प्रभारी नरेश कंवर ने शुक्रवार को सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सडक सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाइए और वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाइए। साथ ही सडक दुर्घटना होने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने मदद करनी चाइए। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। स्कूल के छात्र-छाचाएं संकल्प ले कि वे परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी दे। पोल्याडा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद चौधरी ने कहा है कि बिना नंबरों के वाहनों की सूचना पुलिस को दे। हैड कांस्टेबल रामनिवास कांस्टेबल निर्मल, ग्रामीण लालाराम, भुवानाराम, हुक्मराम मीणा, देशराज केवट, जसवीर मीणा आदि ग्रामीण मौजूद थे।अग्रवाल समाज चौरासी का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल, 28 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन मेंटोंक| अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से अग्रवाल समाज चौरासी का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मेहंदवास में रविवार को होगा। इसमें 28 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। वर-वधुओं समेत परिजनों के ठहरने के लिए विशाल पाण्डाल बनाए गए है। संजय संघी ने बताया कि 10 फरवरी को सुबह 8 बजे शोभायात्रा बिंदोरी िनकाली जाएगी। इसके बाद 10 बजे तोरण की रस्म होगी। दाेपहर बाद पाणिग्रहण के बीच 25 जोड़े हमसफर बनेंगे। इसके बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन हाेगा। बाबूलाल जैन देवली वाले झण्डारोहण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकुमचंद जैन करेंगे। समाज स्वस्थ रहे, निरन्तर आगे बढे।बाजोलिया में युवाओं ने किया श्रमदानउनियारा| विप्र फाउंडेशन व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बाजोलिया ग्राम में स्वच्छ अभियान के तहत श्रमदान किया। बाजोलिया ग्राम के आम रास्ते में फैले कांटे व बबूलों की झाडियों को झाडू लगाकर हटाया गया। गांव में भी कई जगह झाडू लगाकर सफार्ई की। वहीं ग्राम के लोगों को घरों के बाहर व बाड़े में नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित किया एवं गंदगी होने से कई तरह की होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विप्र फाउडेशन के देहात अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, बजरंग दल कार्यकर्ता विशाल जांगिड़,विकास, मनीष, सागर, दिशु, चिरंजी, अभिषेक सहित कई लोग मौजूद थे।
Source: Dainik Bhaskar February 09, 2019 00:11 UTC