खास बातें मरीज के रिश्तेदारों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट सुबह 9 बजे से डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल सुरक्षा बढ़ाने की की मांगदिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों द्वारा एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं. चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हड़ताल के दौरान नियमित और आपात सेवाएं दोनों बंद रहेंगी, जिससे दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक के मरीज प्रभावित होंगे. बीती रात क़रीब 11 बजे एलएनजेपी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने मेडिकल के छात्र के साथ मारपीट की, जिसके बाद यहां के रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फ़ैसला लिया. डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (इनपुट भाषा से भी)वीडियो: दिल्ली के LNJP अस्पताल में मारपीट की वजह हड़ताल पर बैठे डॉक्टर
Source: NDTV July 08, 2019 08:15 UTC