मैंने उनसे कहा था कि इतने सारे जवानों को भेजा गया है, इसकी क्या जरूरत थी? अब्दुल्ला ने कहा, "जब हमने प्रधानमंत्री से पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इसके अलावा अन्य चीजें कहीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता से जब यह पूछा गया कि आज वो प्रधानमंत्री से क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने, "मैं प्रधानमंत्री से और ईमानदार होने और वास्तव में तथ्यों का सामना करने का अनुरोध करूंगा." यह कुछ ऐसा था कि जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी." जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "उन्होंने डेंटिस्ट के यहां जाने और आंख में समस्या होने के कारण अस्पताल जाने की गुहार लगाई."
Source: NDTV August 21, 2020 11:14 UTC