कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि केन्द्र की ‘‘जन-विरोधी नीतियों'' के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर पर उसके आंदोलनों का समापन 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में एक ‘‘विशाल रैली'' के साथ होगा. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं'' को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल रैली करने का फैसला लिया है. बैठक में इस रैली को ‘भारत बचाओ रैली' नाम दिये जाने का भी निर्णय किया गया क्योंकि लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं.'' Video: रफाल मुद्दा: कांग्रेस के खिलाफ देशभर में बीजेपी का प्रदर्शन
Source: NDTV November 16, 2019 12:45 UTC