यूपी में चेतावनी- आज बारिश से भयंकर ठंड होगी: 50 जिलों में कोहरे के बीच दिखा साल का आखिरी सूर्यास्त, हीटर के सामने बैठा अजगर - Uttar Pradesh News - News Summed Up

यूपी में चेतावनी- आज बारिश से भयंकर ठंड होगी: 50 जिलों में कोहरे के बीच दिखा साल का आखिरी सूर्यास्त, हीटर के सामने बैठा अजगर - Uttar Pradesh News


यूपी में चेतावनी- आज बारिश से भयंकर ठंड होगी:यूपी में नए साल में मौसम की दोहरी मार पड़ने वाली है। जश्न और उत्साह के बीच मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी किया है। आगरा-कानपुर और वाराणसी समेत 35 जिलों में गुरुवार को घना कोहरा रहेगा। सर्द हवाएं चलेंगी, जो ठिठुरन और गलन बढ़ाएंगी। वहीं पश्चिमी यूपी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 1 जनवरी को नए साल का स्वागत करने के लिए घर से बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान रहें।साल के आखिरी दिन यानी बुधवार को कड़ाके की ठंड रही। सुबह से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर समेत 50 से ज्यादा जिले कोहरे की चपेट में रहे। यहां कोहरे और धुंध के बीच साल का आखिरी सूर्यास्त देखा गया।सुबह विजिबिलिटी काफी लो रही। प्रयागराज में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जबकि कन्नौज में आगे चल रही बस में टकराने के बाद कार में आग लग गई। वहीं, बाराबंकी में अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में गोंडा के एक युवक की मौत हो गई। जबकि 5 घायल हुए। ये सभी गोंडा के मनकापुर से राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे।मंगलवार की बात करें तो 25 से ज्यादा शहरों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कानपुर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4.6°C रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद बाराबंकी (4.8°C) दूसरे, शाहजहांपुर (5.9°C) तीसरे, चुर्क (6°C) चौथे और हरदोई (6.5°C) पांचवें नंबर पर रहे।कोहरे के चलते लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। तेजस-शताब्दी जैसी VIP ट्रेनें का भी बुरा हाल है। वाराणसी समेत तमाम एयरपोर्ट्स पर 10 से अधिक फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई हैं।यूपी सरकार भी अलर्ट मोड में है। स्कूल-कॉलेजों में 1 जनवरी तक छुट्‌टी कर दी गई है। अफसरों को तत्काल फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया-पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी।मौसम की तस्वीरें-यह तस्वीर लखनऊ जू की है। यहां ठंड के चलते अजगर हीटर के सामने कुंडली मारकर बैठ गया।प्रयागराज में कोहरे के कारण हाईकोर्ट ओवरब्रिज पर देर रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।गाजियाबाद शहर में धुंध की परत छाई हुई है। सड़कों में 10 मीटर दूर भी देख पाना मुश्किल है।नोएडा के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी शून्य के करीब रिकॉर्ड की गई।कल का मौसम अपडेट्स देखिए...आपके शहर में मौसम कैसा है, नए साल में मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए...


Source: NDTV December 31, 2025 15:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */