रणथंभौर के होटल शेर बाग में गांधी परिवार का डबल जश्न, न्यू ईयर पार्टी और रेहान-अवीवा की सगाई एक साथ - News Summed Up

रणथंभौर के होटल शेर बाग में गांधी परिवार का डबल जश्न, न्यू ईयर पार्टी और रेहान-अवीवा की सगाई एक साथ


Raihan- Aviva Engagement News: नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) अपने परिवार के साथ मंगलवार को सवाई माधोपुर (Sawaimadohpur) के रणथंभौर (Ranthambore) पहुंचे. होटल शेर बाग में है खास तैयारीसूत्रों के मुताबिक, आज यानी 31 दिसंबर की रात गांधी परिवार के लिए बेहद खास होने वाली है. होटल शेर बाग के मालिक जैसल सिंह, जिनका गांधी परिवार के साथ गहरा और पुराना पारिवारिक रिश्ता है, उनके जुड़वा बच्चों का आज जन्मदिन है. यदि ऐसा होता है, तो यह आयोजन रणथंभौर के इन पलों को गांधी परिवार के लिए हमेशा के लिए यादगार बना देगा. गौरतलब है कि बीते दिन मंगलवार को भी केवल रेहान और अवीवा ही नेशनल पार्क में टाइगर सफारी करने के लिए निकले थे.


Source: NDTV December 31, 2025 05:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */