शहर थाना क्षेत्र से युवती रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी हवलदार राजकुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 24 वर्षीय बेटी 13 नवंबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई, जिसको उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों से ही पूछताछ की जा रही है कि पिछले दिनों लड़की ने किसी खास जगह का जिक्र तो नहीं किया था। ताकि उसी जगह से तलाशने की शुरुआत की जा सके।
Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 01:41 UTC