रातू के आनंदनगर कमड़े में दंपती पर जानलेवा हमला, महिला के मुंह में घुसेड़ा राड - News Summed Up

रातू के आनंदनगर कमड़े में दंपती पर जानलेवा हमला, महिला के मुंह में घुसेड़ा राड


संसू, रातू : रातू थाना क्षेत्र के आनंद नगर कमडे़ में बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे के करीब एक महिला बिरसी उराइन व उसके पति मनोज एक्का पर एक तिवारी जी नामक व्यक्ति ने जानलेवा हमला हुआ है। महिला को तिवारी का नाम नहीं पता है। हमले में बिरसी उराइन के जबडे़ में किसी ने छड़ घुसा दिया है। जो उसके चेहरे के दूसरी ओर निकल गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल रातू थाना पुलिस को दी। जबतक रातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तबतक हमलावर फरार थे। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी रातू लाकर इलाज करवाया। दोनों की स्थिति काफी खराब थी। सीएचसी रातू में इलाज के बाद घायल पति पत्‍‌नी को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी डा. सुजीत कश्यप के अनुसार महिला गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में जानकारी देते हुए महिला बिरसी उराइन ने बताया कि मेरा पति श्रवण सीमेंट दुकान में आटो चलाने का काम करता है। हम लोगो ने श्रवण से करीब एक लाख रुपये का उधार सीमेंट लिया था। उसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे। इसी बात को लेकर श्रवण ने तिवारी को मारने के लिए भेजा था। तिवारी ने श्रवण के कहने पर हमारे साथ मारपीट की है। महिला तिवारी का नाम नहीं जानती सिर्फ तिवारी कहती है। तिवारी भी महिला के घर के बगल वाले कमरे में ही रहता है। मारपीट का कारण क्या है यह पता नहीं चल पा रहा है। घायल मनोज एक्का के अनुसार मारपीट का कारण उसकी बेटी के साथ किसी युवक का प्रेम संबंध भी हो सकता है। जो श्रवण द्वारा दिए गए कमरा में ही बगल में रहता है। युवक पटना निवासी है। रातू थाने की पुलिस मामले की जाच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।-----ग्रामीणों ने की हमले की निंदादंपती पर किए गए जानलेवा हमले की निंदा आसपास के ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों कहना है कि यह अपराध है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 03, 2021 02:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */