मोर को मारकर पकाकर खाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये लोग खेत में मोर को मारकर उसका मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे. खेत में बना रहे थे मोर का मांसजानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके बनाकर खाने की घटना रविवार देर शाम की है, ऋषभदेव थाने के पुलिस को सूचना मिली कि बीलख गांव में एक खेत पर मोर का शिकार किया गया है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पुष्टि की कि पकाया जा रहा मांस मोर का ही था. पुलिस का कहना है कि वन्यजीवों के शिकार को लेकर सख्त कानून हैं और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
Source: NDTV December 22, 2025 14:26 UTC