राहत की खबर: उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटकर पहुंची 1.76%, अब तक 53 हजार 678 स्वस्थ होकर लौटे घर - News Summed Up

राहत की खबर: उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटकर पहुंची 1.76%, अब तक 53 हजार 678 स्वस्थ होकर लौटे घर


Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurCorona Infection Rate Reduced To 1.76% In Udaipur, So Far 53 Thousand 678 Returned Home After Recoveringराहत की खबर: उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटकर पहुंची 1.76%, अब तक 53 हजार 678 स्वस्थ होकर लौटे घरउदयपुर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना टेस्ट करते हेल्थ वारियर।लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण अब कंट्रोल होने लगा है। गुरुवार को 2 हजार 664 व्यक्तियों ने कोरोना जांच करवाई थी। जिनमें 2 हजार 617 की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 47 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में 70 दिन बाद उदयपुर में संक्रमण दर घटकर 1.76% पर रह गई है।396 स्वस्थ होकर लौटे घरउदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी रेट भी दिनों-दिन सुधर रही है। गुरुवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 396 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 53 हजार 678 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी उदयपुर में अब हर दिन घट रही है। जिसके बाद गुरुवार को उदयपुर में कोरोना के 1 हजार 445 एक्टिव बचे हैं।अब तक 681 की मौतउदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटने के बावजूद मौत का आंकड़ा निरंकुश आगे बढ़ रहा है। गुरुवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 7 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 681 पर पहुंच गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */