Dainik Bhaskar Jun 11, 2019, 02:26 PM ISTदिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आजमगढ़ से लड़ा था लोकसभा चुनावअपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे निरहुआलखनऊ. लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निरहुआ ने लखनऊ में भोजपुरी फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर सीएम से चर्चा की। योगी ने जल्द ही मंजूरी देने का आश्वासन दिया है।निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत मेंकहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आजमगढ़ की जनता से बहुत प्यार मिला। हालांकि, चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 08:45 UTC