Hindi NewsInternationalBreaking News Headlines US China Pakistan Russia Ukraine WAR Trumpवर्ल्ड अपडेट्स: जेलेंस्की ने किरिलो बुडानोव को यूक्रेन का नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया, रूस के खिलाफ सीक्रेट मिशन के लिए फेमस9 घंटे पहलेकॉपी लिंकयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़े फेरबदल की घोषणा की है, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोव को अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।जेलेंस्की ने कहा कि अब राष्ट्रपति कार्यालय का मुख्य ध्यान सुरक्षा मुद्दों, रक्षा और सुरक्षा बलों के विकास और शांति वार्ताओं पर होगा। बुडानोव की जगह विदेशी खुफिया सेवा के प्रमुख ओलेह इवाश्चेंको को मिलिट्री इंटेलिजेंस का नया प्रमुख बनाया गया है।इसके अलावा, जेलेंस्की ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव को नया रक्षा मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया है, जो 34 वर्षीय युवा नेता हैं और यूक्रेन की सेना में ड्रोन के उपयोग को तेज करने और ई-गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए जाने जाते हैं।फेडोरोव पूर्व रक्षा मंत्री देनिस श्मिहाल की जगह लेंगे, जिन्होंने दिसंबर में हर रोज 1,000 से ज्यादा इंटरसेप्टर ड्रोन का प्रोडक्शन किया था। बुडानोव की नियुक्ति पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ आंद्री येरमाक की जगह पर हुई है, जो ऊर्जा क्षेत्र में भ्रष्टाचार जांच के बाद पद से हट गए थे।जेलेंस्की ने जांच का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन नई अनुशासन और फोकस की जरूरत पर जोर दिया। 39 वर्षीय बुडानोव यूक्रेन के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक हैं। रूस के 2014 में क्रीमिया पर अवैध कब्जे के बाद वे प्रमुखता से उभरे और 2022 के पूर्ण आक्रमण के बाद खुफिया अभियानों, तोड़फोड़ और रूस के अंदर गहराई तक हमलों के लिए जाने जाते हैं।टेलीग्राम पर बुडानोव ने कहा कि यह नई भूमिका उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बुडानोव का अनुभव वार्ताओं में फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि उन्होंने अमेरिका के साथ बातचीत और रूस के साथ कैदी आदान-प्रदान में हिस्सा लिया है।अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं अन्य बड़ी खबरें...नेपाल में लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसला, छोटी नदी के पास जाकर रुका; सभी यात्री सुरक्षितनेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात बुद्ध एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर आगे निकल गया। अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 50 यात्री सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, विमान काठमांडू से भद्रपुर आ रहा था। भद्रपुर में रात करीब 9 बजे लैंडिंग के समय विमान रनवे से आगे निकल गया। विमान रनवे से करीब 200 मीटर आगे एक छोटी नदी के पास जाकर रुका। इस दौरान विमान क्षतिग्रस्त भी हो गया।
Source: Dainik Bhaskar January 03, 2026 04:46 UTC