विराट कोहली ने 5 महीने बाद की प्रैक्टिस, कहा- नेट्स पर दोबारा वापसी को लेकर डरा हुआ था, लेकिन ट्रेनिंग सेशन उम्मीद से बेहतर रहा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

विराट कोहली ने 5 महीने बाद की प्रैक्टिस, कहा- नेट्स पर दोबारा वापसी को लेकर डरा हुआ था, लेकिन ट्रेनिंग सेशन उम्मीद से बेहतर रहा - Dainik Bhaskar


Hindi NewsSportsCricketVirat Kohli First Session In Five Months: Been 5 Months Since The Last Time I Stepped Onto The Field, Great First Session With The Boysकोहली का पहला ट्रेनिंग सेशन: विराट कोहली ने 5 महीने बाद की प्रैक्टिस, कहा- नेट्स पर दोबारा वापसी को लेकर डरा हुआ था, लेकिन ट्रेनिंग सेशन उम्मीद से बेहतर रहाविराट कोहली 21 अगस्त को यूएई पहुंचे थे और क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद नेट्स पर उतरे। इस दौरान टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर माइक हेसन भी मौजूद रहे।आरसीबी 21 अगस्त को यूएई पहुंचीं थी और 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद टीम ने ट्रेनिंग शुरू कीविराट कोहली ने कहा- टीम के साथ पहला ट्रेनिंग सेशन काफी अच्छा रहाटीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने लीग के लिए यूएई में ट्रेनिंग शुरू कर दी। वे पांच महीने बाद शुक्रवार को साथी खिलाड़ियों के साथ नेट्स उतरे। उन्होंने कहा कि मैं वापसी को लेकर डरा हुआ था। मैंने 5 महीने से बल्ला नहीं उठाया था। लेकिन मैंने जितनी उम्मीद की थी, सेशन उससे काफी बेहतर रहा।आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने की उनकी कोशिश ट्रेनिंग सेशन में काफी काम आई। शऱीर हल्का महसूस कर रहा था और नेट्स पर मेरे रिफ्लेक्स अच्छे थे।कोहली मार्च से ही मुंबई में थेउन्होंने नेट्स पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। उनकी टाइमिंग भी अच्छी दिखी। कोहली मार्च से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर हैं। जहां कुछ क्रिकेटरों ने भारत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, वहीं भारतीय कप्‍तान मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण घर में ही थे।Bold Diaries: First Practice SessionWatch how the first net session in over 5 months went for most of our players! 🔝#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/vWsSutD4vw — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 29, 2020विराट तेज गेंदबाज डेल स्टेन से बात करते दिखेइस ट्रेनिंग सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर माइक हेसन भी शामिल थे। हेसन को कोहली और स्टेन से बात करते देखा गया।चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी प्रैक्टिस कीविराट के अलावा युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी ने भी नेट्स पर पसीना बहाया। कप्तान कोहली इन तीनों के पहले ट्रेनिंग सेशन को लेकर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि पहले दिन के हिसाब से स्पिनर्स ने नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी की। शाहबाज और वॉशिंगटन लय में दिखे और चहल की लाइन लेंथ भी सटीक नजर आई।ट्रेनिंग सेशन के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर माइक हेसन के साथ।आरसीबी टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंचीं थीआरसीबी के खिलाड़ी 21 अगस्‍त को ही बेंगलुरु से दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्‍टाफ दुबई में 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट हुआ। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम ने ट्रेनिंग शुरू की। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम का क्वारैंटाइन पीरियड 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। टीम को शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करनी थी।कोरोना के कारण इस साल आईपीएल यूएई में हो रहा है। सभी मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेले जाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar August 30, 2020 03:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */