शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अब 7 साल से बढ़कर आजीवन हुई, शिक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान - News Summed Up

शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अब 7 साल से बढ़कर आजीवन हुई, शिक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान


शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अब 7 साल से बढ़कर आजीवन हुई, शिक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलानशिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibilityTest)टीईटी की वैधता बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक अब टीईटी की सर्टिफिकेट की वैलिडिटी को सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट किया है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility Test),टीईटी की वैधता बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक अब टीईटी की सर्टिफिकेट की वैलिडिटी को सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की है कि सरकार ने 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन प्रभाव करने का निर्णय लिया है। वहीं इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट किया है।The validity period of Teachers Eligibility Test (TET) qualifying certificate extended from 7 years to lifetime with retrospective effect from 2011: Ministry of Education pic.twitter.com/pMh3NtrLA3 — ANI (@ANI) June 3, 2021टीईटी की यह नई प्रमाणपत्र वैलिडिटी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी। शिक्षा मंत्रालय के इस फैसले से हजारों-लाखोंं अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। वहीं टीईटी की परीक्षा में शामिल वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ एजुकेशन बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।वहीं यूपी में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून के आसपास से शुरू करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। अब शासन की मुहर लगते ही नया टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को यूपीटीईटी 2020 के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके मुताबिक 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित होना था। वहीं 18 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और 1 जून को खत्म होनी थी, लेकिन उस वक्त मामले बढ़ने से टीईटी की आवेदन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। वहींशॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 03, 2021 09:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */