सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता का आह्वान - News Summed Up

सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता का आह्वान


सोनीपत|जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में जीवीएम गर्ल्स काॅलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बुधवार को सड़क यातायात नियम जागरूकता व्याख्यान के साथ हुई। बतौर मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के लीगल कौंसिल एडवोकेट कृष्ण भारद्वाज ने छात्राओं को गुड स्मार्टियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्टियन शब्द का प्राधिकरण ने सृजन किया है। गुड स्मार्टियन बनकर छात्राएं सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की सहायता के लिए कार्य कर सकती हैं। व्याख्यान में कैलाश दलाल ने छात्राओं को रोड सेफ्टी टिप्स दी। इस मौके पर सुरक्षा कवच क्लब एवं रोड सेफ्टी कैंपेन सप्ताह की प्रभारी पूजा गुलाटी प्राध्यापिका तारिका सेठी, रुचिका विरमानी, मोनिका, महिमा हुड्डा और कामिनी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।


Source: Dainik Bhaskar August 01, 2018 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */