सरयू राय शनिवार को सुबह मां भुवनेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, वहां से निकलने के बाद उन्होंने उक्त बातें कहीं. जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर दूसरे चरण के तहत सात दिसंबर को चुनाव होना है और नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. इससे पूर्व सरयू राय की ओर से जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट से नामांकन के लिए दो नामांकन पत्र खरीदा है. जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है जबकि जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. शनिवार सुबह भाजपा की ओर से जारी चौथी सूची में भी सरयू राय का नाम नहीं था.
Source: NDTV November 16, 2019 15:33 UTC