Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadPolice Rescued Woman Drowning In Agra Canal, But Child Not FoundAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसराहणीय: आगरा नहर में डूब रही महिला को पुलिस ने बचा लिया, लेकिन बच्चे का पता नहीं चलाफरीदाबाद 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने आगरा नहर में डूब रही महिला की जान तो बचा ली, लेकिन उसे चार माह के बच्चे का पता नहीं लगा है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 के इंचार्ज सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ मनोज भाटी मर्डर केस के संबंध में अपराधियों की तलाश में लगे थे।इसी दौरान रास्ते में सेक्टर 29 पुल के नजदीक उन्होंने देखा कि एक महिला आगरा नहर में डूब रही है उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर उसमें से रस्सा निकाला और उसका एक सिरा तैरना जानने वाले युवक को देकर नहर में भेजा और अपनी टीम की सहायता से महिला को नहर से सकुशल निकाल लिया।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:20 UTC