सीएए विरोधी हिसा की स्वतंत्र जांच जरूरी : भाजपा - News Summed Up

सीएए विरोधी हिसा की स्वतंत्र जांच जरूरी : भाजपा


जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : ब्लूम्सबरी इंडिया पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित व दिल्ली दंगों पर लिखी पुस्तक 'द अनटोल्ड स्टोरी' का ऑनलाइन विमोचन किया गया। आयोजन जिया (ग्रुप ऑफ इटलेक्चुअल्स एंड अकेडेमिशियंस) ने किया। इस दौरान पटना से ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने पिछले दिनों हुए सीएए विरोधी प्रदर्शनों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान देश में हिसा हुई और दिल्ली में दंगे भड़के। भाजपा नेता ने कहा कि नई जांच के दायरे में विदेशी चंदे के पहलू को भी लाया जाए।उन्होंने कहा, 'इस देश को गर्व होना चाहिए कि इसने धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के शिकार लोगों को नागरिकता दी है। लेकिन इस सत्य को संविधान विरोधी बताया गया और विषाक्त वातावरण तैयार करने का प्रयास किया गया। इसलिए मैं इस किताब से सहमत हूं जिसमें एक और स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। नेटवर्क के बारे में गुप्त जानकारी जुटाई जानी चाहिए। वहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि इस पुस्तक ने सच का दीया जलाया है। पुस्तक की लेखिका व अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं। पुस्तक दंगों के षड्यंत्रकारियों को आइना दिखाती है। इसमें सिर्फ हिदू की ही नहीं पीड़ित मुसलमानों की कहानी भी है। यह पुस्तक पूरे तथ्यों के साथ लिखी गई है। इस मौके पर पुस्तक की दो अन्य लेखिका दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सोनाली व प्रोफेसर प्रेरणा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इनके नुपुर शर्मा, लेखक विवेक अग्निहोत्री, टीसी डोगरा आदि ने भी पुस्तक पर अपने विचार साझा किए।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 22, 2020 20:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */