सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में अभिनेता एजाज खान गिरफ्तार - News Summed Up

सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में अभिनेता एजाज खान गिरफ्तार


सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में अभिनेता एजाज खान गिरफ्तारनई दिल्ली, जेएनएनl मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार (18 अप्रैल) को बताया कि अभिनेता और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान को आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने कहा कि एजाज खान को फेसबुक लाइव के दौरान की गई टिप्पणी के संबंध में खार पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था और फिर उन्हें गिरफ्तारी किया गया।उन्होंने कहा, 'उन पर आईपीसी की धारा 153A और अन्य के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए आगे की जांच जारी है।' पुलिस ने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए एजाज खान को पिछले साल जुलाई में भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस ने कहा कि अक्टूबर 2018 में उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।Mumbai: Actor Ajaz Khan has been arrested & case registered against him at Khar Police Station on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. pic.twitter.com/1glDd9y4Q0 — ANI (@ANI) April 18, 2020एजाज खान बिग बॉस 7 से चर्चा में आए थेl इस शो को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया थाl इसके अलावा उन्होंने छोटी फिल्मों में भी काम किया हैl उन्हें ड्रग्स की गोलियों को रखने के जुर्म में मुंबई की नारकोटिक्स सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थेl साथ ही उनके पास से 2.2 लाख रूपये भी जब्त किए गए थेl जब एजाज खान को पकड़ा गया तब वह नशे की हालत में थाl उन्हें नवी मुंबई के नारकोटिक्स सेल ने टिप मिलने के बाद गिरफ्तार किया थाl पुलिस को उनके पास से 8 प्रतिबंधित एक्सटेसी टेबलेट मिली है, जिनका कुल वजन 2.3 ग्राम थाlActor Ajaz Khan: 2014: Thrown out of stadium 2016: FIR for lewd texts to model 2016: Arrested over obscene photos to hairstylist 2016: Attended Dawood’s nephew's wedding reception 2018: FIR for threatening journo 2018: Arrested in drug case 2019: Arrested for Tik Tok video — Anshul Saxena (@AskAnshul) April 17, 2020इसके अलावा एजाज खान पर मॉडल के साथ मारपीट करने का भी आरोप लग चुका हैंl वह एक कार्यक्रम में शो के ऑर्गेनाइजर के नहीं बल्कि एक डियाइनर के बुलाने पर पहुंचे थे। यहां उन्हें अलग चेंजिंग रूम नहीं मिलने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। उनका शो के ऑर्गेनाइजर से झगड़ा हो गया। उन्होंने बाउंसर के साथ ऑर्गेनाइजर के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आईं मॉडल को भी इसमें चोट लग गई थीं।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran April 18, 2020 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */