बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग में मुंबई शीर्ष पर, दिल्ली को सूची में आखिरी स्थान मिलामुंबई से लिए गए पीने के पानी के सभी 10 सैंपल, निर्धारित मानकों पर खरे उतरेदिल्ली के सभी 19 नमूने, बीआईएस द्वारा निर्धारित सभी 11 मानकों पर असफल रहेकोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद में भी पीने का पानी सुरक्षित नहींDainik Bhaskar Nov 16, 2019, 07:56 PM ISTनई दिल्ली. मुंबई में नल से आने वाला पीने का पानी सेहत के लिए सुरक्षित है। दिल्ली सहित देश के कई शहरों में नल से आने वाला पीने का पानी इस पैमाने पर खरा नहीं उतरता है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के एक अध्ययन में यह बात सामने आई। शनिवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा, “बीआईएस द्वारा जारी रैंकिंग में मुंबई शीर्ष पर है। दिल्ली को सूची में आखिरी स्थान मिला है। दिल्ली से लिए पानी के सभी 19 नमूने बीआईएस द्वारा तय मानकों पर खरे नहीं उतरे।”बीआईएस ने नल से मिलने वाले पीने के पानी में रासायनिक और विषैले तत्व, बैक्टीरिया की मौजूदगी, विभिन्न तरह की घुलनशील अशुद्धियों को जांचने के लिए यह स्टडी कराई है। पासवान ने कहा कि हमें देशभर से पानी को लेकर शिकायतें मिलीं। इसके बाद सभी राज्यों की राजधानियों से नमूने मंगाकर उनकी जांच की गई। लोगों को पीने का सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है।दिल्ली के साथ चेन्नई, कोलकाता का पानी भी प्रदूषितबीआईएस की स्टडी में देश के तीन महानगर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई के नमूने 11 में 10 मानकों पर फेल रहे। इसी तरह, 17 राज्यों की राजधानी से लिए गए नमूने भी पीने के पानी के लिए तय मानक 'इंडियन स्टेंडर्ड (आईएस) - 10500: 2012' पर खरे नहीं उतरे। इनमें चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गांधीनगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, रायपुर, अमरावती और शिमला शामिल हैं।बीआईएस कर रहा है देशभर में पीने के पानी की जांचबीआईएस ने पहले चरण में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पीने के पानी के नमूने लिए थे। दूसरे चरण में देश के 20 राज्यों की राजधानियों से सैंपल इकठ्ठा किए गए। तीसरे चरण में उत्तर-पूर्व के राज्य भी शामिल किए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्तावित 100 स्मार्ट सिटी का पानी भी जांचा जाएगा। परीक्षण के नतीजे 15 जनवरी, 2020 तक आने की उम्मीद है। चौथे चरण में अगस्त, 2020 तक देश के हर जिले से पीने के पानी के नमूनों की जांच करने की योजना है।
Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 13:24 UTC