Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 05:50 PM ISTदिल्ली में हो रही बैठक, केसी वेणुगोपाल, गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र हुड्डा, अशोक तंवर रहे मौजूदनई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, किरण चौधरी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं और चुनिंदा कार्यकर्ताओं को भी चर्चा के लिए बुलाया गया था।कांग्रेस की 6 सीटों पर लगभग नाम तय हो गया है, 4 सीटों पर किसे मैदान में उतारा जाए, इसको लेकर मंथन जारी है। सिरसा से अशोक तंवर, हिसार से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई, कुरुक्षेत्र के नवीन जिंदल, अम्बाला से कुमारी शैलजा, भिवानी से श्रुति चौधरी और रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा का नाम तय है। अब गुड़गांव, फरीदबाद, करनाल और सोनीपत सीट पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा चल रही है। कांग्रेस 11 अप्रैल को सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 07:30 UTC