हादसा: मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अंबेडकर चौक से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 2 की मौत, एक घायल - News Summed Up

हादसा: मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अंबेडकर चौक से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 2 की मौत, एक घायल


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonFerozepur jhirkaBolero, 2 Killed, One Injured In A High Speed Collision With Ambedkar Chowk In The Process Of Saving A Motorcycle RiderAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपहादसा: मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अंबेडकर चौक से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 2 की मौत, एक घायलफिरोजपुर झिरका 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफिरोजपुर झिरका. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी।जिला अलवर के नौगावां होते हुए नूंह जा रही तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बुधवार देर रात्रि फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दो हिस्सों में टूट कर बिखर गई।गाड़ी में सवार चार लोगों में एक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने नलहड़ मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य भी युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों की पहचान अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रूप में हुई है।मृतक वकील अहमद (30) व जफरूदीन (32) आपस में चेचरे भाई है। वकील के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल मांडीखेड़ा और जफरूदीन का पोस्टमार्टम नलहड़ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को दोपहर बाद किया गया। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। साजिद (34) का इलाज अलवर के निजी अस्पताल में चल रहा है।


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */